December 25, 2025 2:06 pm

139 गोला विधानसभा का (एस आई आर) कार्य 100% हुआ पूर्ण:- एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी

एपीएस न्यूज संवाददाता रफी अहमद

गोला गोकर्णनाथ खीरी। उप जिलाधिकारी गोला प्रतीक्षा त्रिपाठी ने तहसीलदार गोला भीमचंद के साथ बैठक कर बताया कि तहसील प्रशासन ने गुरुवार 4 दिसंबर की रात्रि 8:00 बजे तक 139 विधानसभा गोला के (एसआईआर) गणना प्रपत्र का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया। गोला विधानसभा में कुल चार लाख तीन हजार 722 मतदाता हैं, जो जिले में मतदाताओं की संख्या के आधार पर लखीमपुर सदर विधानसभा के बाद दूसरी सबसे बड़ी विधानसभा है। विधानसभा के 411 बूथों पर बूथ लेवल अफसरों ने निर्धारित समयावधि से पहले ही शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र भरा कर जमा करा लिए हैं। एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी ने बताया कि सभी 411 बूथों पर भी बूथ लेवल अफसरों ने पूरे मनोयोग से लगकर गणना प्रपत्र वितरित करने से लेकर फार्म भराकर जमा कराने का कार्य कर लक्ष्य प्राप्त किया है। गुरुवार की रात्रि 8:00 बजे तक मतदाताओं के 100 प्रतिशत गणना प्रपत्र का कार्य निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ पूर्ण कर लिया गया है। गणना प्रपत्र अपलोड हो जाने के बाद अब सभी प्रपत्र की जांच की जाएगी। एसडीएम गोला प्रतिशत त्रिपाठी ने बताया कि अब बी एल ओ और बी एल ए की बैठक कर उनको ट्रेनिंग देकर कार्यवृति,पावती पंजिका एवं उपस्थिति पंजिका बनाने आदि का कार्य सुचार रूप से किया जाएगा। कुछ मतदाता जो छूटे हैं, जैसे कोई बाहर गए हैं वह यदि एक-दो दिन में आकर के सूचना देते हैं उनका, या फिर जिनका गणना प्रपत्र सत्यापन बाकी रह गया है रोलबैक की सुविधा के द्वारा उनके गणना पर पत्र का कार्य भी पूर्ण कर दिया जाएगा।इससे पूर्व कई बूथ लेवल अफसरों को बूथों पर शत-प्रतिशत फॉर्म अपलोड किए जाने को लेकर पहले ही डी एम खीरी दुर्गा शक्ति नागपाल, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी, तहसीलदार भीमचंद के द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। वहीं विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में ज़ोरदार मेहनत एवं अच्छा कार्य करने पर वी आर सी राहुल वर्मा को गोला एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी एवं गोला तहसीलदार भीमचंद के द्वारा सम्मानित किया गया ।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

और पढ़ें