एपीएस न्यूज उप संपादक– अनूप वर्मा
लखीमपुर खीरी। ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ की मासिक बैठक रविवार,14 दिसंबर को लखीमपुर खीरी में आयोजित की गई। बैठक में जिले भर से आए पत्रकारों ने भाग लिया और अपने अपने सुझाव एवं समस्याएं साझा की। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनूप कुमार वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसका सम्मान तथा सुरक्षा सबसे आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि संगठन में कोई बड़ा या छोटा नहीं होता, सभी पत्रकार बराबर हैं और सभी को समान सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि पत्रकारों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा संगठन की प्रथम प्राथमिकता है। बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने कार्य के दौरान आने वाली चुनौतियों और जोखिमों पर खुलकर चर्चा की। पत्रकारों ने बताया कि रिपोर्टिंग के दौरान उन्हें कई बार धमकी, दबाव और उत्पीड़न जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, जिससे निष्पक्ष रूप से काम करने में बाधाएं उत्पन्न होती हैं। संगठन ने आश्वस्त किया कि पत्रकारों की समस्याओं और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को प्रशासन तक प्रभावी तरीके से पहुंचाया जाएगा और समाधान के लिए सतत प्रयास किए जाएंगे।













