December 25, 2025 2:00 pm

कूड़ा जलाकर ठंड से बचाव, राहत व्यवस्था पर सवाल

एपीएस न्यूज – उप संपादक

चपरतला खीरी। चपरतला क्षेत्र में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है, लेकिन राहत व्यवस्था के नाम पर प्रशासन की तैयारियां ज़मीन पर दिखाई नहीं दे रही हैं। सार्वजनिक स्थानों और मुख्य मार्गों पर अलाव की कोई व्यवस्था न होने से मजदूर, राहगीर और गरीब तबका ठंड से बेहाल है।ठंड से बचाव के लिए लोग मजबूरी में सड़क किनारे कूड़ा-करकट इकट्ठा कर आग जलाते नजर आ रहे हैं। यह स्थिति न सिर्फ प्रशासनिक उदासीनता को उजागर करती है, बल्कि आगजनी जैसी घटनाओं का खतरा भी बढ़ा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मौसम विभाग द्वारा पहले ही ठंड बढ़ने की चेतावनी दी जा चुकी थी, इसके बावजूद समय रहते कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए।‎क्षेत्रवासियों का आरोप है कि हर वर्ष सर्दी के मौसम में अलाव और रैन बसेरों की व्यवस्था के दावे किए जाते हैं, लेकिन हकीकत में जरूरतमंदों को राहत नहीं मिल पाती। सबसे अधिक परेशानी दिहाड़ी मजदूरों, बुजुर्गों और राहगीरों को उठानी पड़ रही है।अब देखना यह है कि प्रशासन कब चेतता है और ठंड से जूझ रहे लोगों के लिए राहत के इंतजाम करता है। जनता की मांग है कि तत्काल प्रभाव से अलाव और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि कड़ाके की ठंड में किसी अनहोनी से बचा जा सके।‎इस बाबत क्षेत्रीय लेखपाल सचिन कुमार वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया की चपरतला में कोई भी जगह चिन्हित नहीं है प्रशासन की ओर से चिन्हित जगहों पर अलाव जलवाये जा रहे हैं l

और पढ़ें

Cricket Live Score

और पढ़ें