December 26, 2025 10:12 am

बरोसी पूजा 8 किलो मीटर की परिक्रमा शारदीय नवरात्रि के नवें दिन माँ सिद्धिदात्री की आराधना

बरवर खीरी।कस्बा बरवर के जगदम्बा माता जी मंदिर पर शारदीय नवरात्रि के समापन पर देविस्थान जीर्णोद्धार प्रबंध समिति द्वारा माँ दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिपूर्वक पंडित प्रेमबाबू शर्मा ने हवन पूजन आदि धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न कराया। पंरपरा के अनुसार पूजन के बाद कस्बे में बरोसी यात्रा निकाली गई। मुरादपुर निवासी पंडा पंकज ने जलती बरोसी लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के साथ पूरे नगर की लगभग 8 किलोमीटर की परिक्रमा 45 मिनट में पूरी की।वर्षों से पुरानी इस परंपरा के चलते कस्बा सहित क्षेत्र व अन्य कई जनपदों से सैकड़ों गांव के लोग इस एतिहासिक बरोसी पूजा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होने के लिए आते है। मां के जयकारों में धर्म संप्रदाय को भूलकर हर व्यक्ति जय माता दी के नारे लगाता हुआ मां की ममता मय में डूबा नजर आया। विशाल शोभायात्रा में बैंड बाजे की धुन पर भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं पर बरोसी यात्रा मार्ग में होने बाली पुष्प बरसा की।इसी साथ कस्बे वासियों द्वारा किये जाने बाला स्वागत वर्षों से बरवर की इस धरोहर को सींच रहे हैं। देवस्थान प्रबंध समिति के अध्यक्ष धर्मेश शर्मा ने आये हुए श्रद्धालुओं व पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।इस दौरान एसडीएम मोहम्मदी,पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह मोहम्मदी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह पसगवां पुलिस चौकी बरवर प्रभारी अरविन्द कुमार तिवारी की सक्रियता एवं से सकुशल काफी संख्या में पूजा सम्पन्न हुई।इस मौके पर देवीस्थान जीर्णोद्धार प्रबंध समिति अध्यक्ष धर्मेश शर्मा, शनिदेव समिति अध्यक्ष विमल शुक्ला,बीरबल कुशवाहा,योगेश, अनूप दीक्षित,रामचंद्र सक्सेना,सत्यपाल कुशवाहा, अभिलाष गुप्ता, एवं नगर पंचायत अध्यक्ष संजय शर्मा सहित काफी संख्या में समिति सदस्य भक्तगण मौजूद रहे।
एपीएस न्यूज संवाददाता– रिजवान खान 

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

और पढ़ें