एपीएस न्यूज– संवाददाता इमरान मंसूरी
मोहम्मदी खीरी। बरेली हिंसा को लेकर जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। शुक्रवार को सीओ अरुण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी , तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद चौरसिया की टीम ने नगर को जोन में बाटकर पुलिस बल की तैनाती की क्षेत्र में मस्जिदों में अदा की गई जुमें की नमाज ज्यादातर लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदा कर अल्लाह से देश में अमन- चैन और वतन की खुशहाली को लेकर दुआएं मांगी। मस्जिदों के पास सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात की गई। एसडीएम , क्षेत्राधिकारी, पुलिस बल के साथ भ्रमण पर रहे।













