एपीएस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट–अनुराग पटेल
गोला गोकर्णनाथ खीरी। विकास चौराहे के निकट मिल डायवर्जन रोड पर आयोजित भव्य मॉ दुर्गा जागरण में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने मां भगवती की पूजा अर्चना करके लोक मंगल कामना की।उन्होंने सभी के जीवन मे सुख समृद्धि एवं वैभव प्रदान करने के लिए माता रानी से प्रार्थना की और कहा कि किसी के जीवन में कोई कष्ट ना हो।पूर्व पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने मां के चरणों मे भजन प्रस्तुत करके उपस्थित मॉ के भक्तों को मन्त्रमुग्ध कर दिया और मां के जयकारों से मां के भक्तों ने वातावरण को गुंजायमान कर दिया।पूर्व पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि हम लोग बहुत भाग्यशाली हैं जो उत्तर प्रदेश के जनपद खीरी के अन्तर्गत भगवान भोलेनाथ की नगरी में निवास करते हैं और जहॉ पूरे वर्षधार्मिक आयोजनो का उत्सव मनाया जाता है।उन्होंने आयोजन समिति को भव्य माँ का जागरण कराने के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि एवं माँ के भक्तों के प्रति माँ के दरवार में सहभागिता करने के लिए आभार व्यक्त किया।इस पुनीत अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष के साथ अरविंद पांडे, रामू वर्मा, सुनील शुक्ला, महेंद्र वर्मा, मयंक दीक्षित, अरुण कुमार सिंह सहित भारी संख्या में माँ के भक्तगण उपस्थित रहे |













