एपीएस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट–अनुराग पटेल
लखीमपुर खीरी। थाना क्षेत्र के मन्यौरा गांव में चल रही रामलीला में महिलाओं की सुरक्षा व बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मेले में आई महिलाओं को समझा बुझाकर जागरूक किया गया। दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को रात करीब 10 बजे थाना फरधान की मिशन शक्ति टीम द्वारा, मन्यौरा के रामलीला कार्यक्रम में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत महिलाओं को सुरक्षा व आत्म निर्भर बनाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मन्यौरा गांव के कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रस्तुति महिलाओं के सामने की गई। महिलाओं व बालिकाओं को हेल्प लाइन नम्बर 1090 , 112 ,181 व सरकारी योजनाओं व महिला अधिकारों के संबंध में बताया गया।इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी मय फोर्स के साथ व म0उ0नि0 स्वाति देवी , म0का0 सरिता कुशवाह , म0का0 प्रियंका तोमर , म0 का0 संगीता आदि मेला कमेटी से भरत श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान राम प्रसाद गौतम , उमेश चंद्र तिवारी , आदर्श वर्मा, मंजीत कश्यप पूर्व प्रधान जिला मंत्री भाजपा ओबीसी मोर्चा , पंकज मिश्रा, अमित वर्मा,अमित मिश्रा मौजूद रहे।मेले में आए हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।













