एपीएस न्यूज संवाददाता– रफी अहमद
गोला गोकर्णनाथ खीरी। गोला छोटी काशी तहसील क्षेत्र के गांव कैमहरा में स्थित देवेश्वर नाथ मन्दिर पर दिनांक पांच अक्टूबर से ग्यारह अक्टूबर तक चलने वाली श्री कृष्ण रासलीला का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया। जिसमें सातवें दिवस के अवसर अतिथियों में पधारे भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गोला विजय शुक्ला (रिंकू ), पूर्व विधायक सपा, विनय तिवारी, एस.एच. ओ हैदराबाद सुनील मलिक, समाजसेवी युवा नेता सतीश वर्मा ने पूजा अर्चना कर भगवान् की आरती की। आयोजकों द्वारा आए हुए सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। उसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। शाम की लीला में ब्रंदावनधाम से पधारे कलाकारों ने रुक्मिणी विवाह का प्रसंग दिखाया, रुक्मिणी विवाह के प्रसंग में दिखाया गया कि रुक्मणी ने मन ही मन श्री कृष्ण को अपना पति मान लिया था, और उन्होंने अपनी सखी के माध्यम से श्री कृष्ण को संदेश भिजवाया कि वह उनसे प्रेम करती हैं ,और उनका विवाह शिशुपाल से तय हो गया है। इसलिए अगर श्री कृष्णा उन्हें नहीं ले जाएंगे तो वह अपने प्राण त्याग देंगी। संदेश मिलते ही श्री कृष्ण रुक्मणी का हरण करने विदर्भ पहुंच जाते हैं और शिशुपाल के विवाह मंडप से उनका हरण कर लेते हैं। इसके बाद श्री कृष्णा और रुक्म के बीच युद्ध में कृष्ण विजई हुए, और वह रुक्मणी को द्वारका ले गए जहां उनका विधि पूर्वक विवाह हुआ। और इसके साथ ही सुंदर- सुंदर सजीव चित्रण के साथ श्रोताओं ने श्री कृष्ण की लीलाओं का भरपूर आनंद लिया इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।













