December 26, 2025 2:52 am

रामापुर चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार पांडे बने शिवानी के अभिभावक,उठाएंगे पढ़ाई का खर्च

एपीएस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट अनुराग पटेल

लखीमपुर खीरी। रामापुर चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार पांडे ने मानवता और संवेदना की मिसाल पेश की है। पनगी खुर्द निवासी शिवानी, जिसके माता-पिता का निधन हो चुका है और भाई का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, पूरी तरह असहाय जीवन जी रही थी। इसकी जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज दिनेश पांडे ने न सिर्फ उसे पहनने के लिए अंग वस्त्र दिए, बल्कि उसकी पूरी शिक्षा का खर्च स्वयं उठाने की घोषणा की। उनके इस मानवीय कदम की पूरे कस्बे में सराहना हो रही है। लोग उनकी दरियादिली को समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण बता रहे हैं। इस पहल से न केवल एक अनाथ बेटी को सहारा मिला, बल्कि पुलिस और जनता के बीच मानवीय संवेदनाओं का सेतु और भी मजबूत हुआ है।

और पढ़ें

Cricket Live Score

और पढ़ें