साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो रिपोर्ट–अनुराग पटेल
लखीमपुर खीरी। मितौली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का पथ संचलन रविवार को निकाला गया | यह आयोजन संघ की स्थापना दिवस और शताब्दी वर्ष के अवसर पर खंड मितौली में हुआ , जिसके स्वयंसेवकों ने अनुशासन , संगठन और एकता का संदेश दिया । कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और ध्वज वंदन के साथ हुई , इसके बाद स्वयंसेवकों ने पूर्ण गढ़वेश में नगर का भ्रमण करते हुए पथ संचलन किया । मार्ग में पूर्व प्रधान दिनेश मास्टर , अमित गुप्ता , राजकुमार गुप्ता, और सुरेश राठौर और नगर के लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का भव्य स्वागत किया। पथ संचलन का संचालन मुख्य शिक्षक सूर्यांश गुप्ता ने किया । इस अवसर पर वक्ता विष्णु दत्त ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि संघ केवल एक संगठन नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रभक्ति , अनुशासन और सेवा का प्रतीक है । उन्होंने जोर दिया कि प्रत्येक स्वयंसेवक समाज और का जीवन समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए समर्पित है । इस कार्यक्रम में कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू , खंड कार्यवाहक विपिन कुमार, जिला मंत्री भाजपा बृजेश सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख राजीव वर्मा, अवधेश कुमार पप्पू , खंड संचालक डाक्टर राम राखन पाल, सचिन शुक्ला, अनूप यादव, अखिलेश मिश्रा, रोहित, रामऔतार , मनोज सिंह, सीतांशु कनौजिया , और सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे।













