December 26, 2025 1:05 am

(RSS) के स्थापना दिवस शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पथ संचलन निकाला गया स्वयं सेवकों पर नगर के लोगों ने पुष्प वर्षा की

साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो रिपोर्ट–अनुराग पटेल 

लखीमपुर खीरी। मितौली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का पथ संचलन रविवार को निकाला गया | यह आयोजन संघ की स्थापना दिवस और शताब्दी वर्ष के अवसर पर खंड मितौली में हुआ , जिसके स्वयंसेवकों ने अनुशासन , संगठन और एकता का संदेश दिया । कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और ध्वज वंदन के साथ हुई , इसके बाद स्वयंसेवकों ने पूर्ण गढ़वेश में नगर का भ्रमण करते हुए पथ संचलन किया । मार्ग में पूर्व प्रधान दिनेश मास्टर , अमित गुप्ता , राजकुमार गुप्ता, और सुरेश राठौर और नगर के लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का भव्य स्वागत किया। पथ संचलन का संचालन मुख्य शिक्षक सूर्यांश गुप्ता ने किया । इस अवसर पर वक्ता विष्णु दत्त ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि संघ केवल एक संगठन नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रभक्ति , अनुशासन और सेवा का प्रतीक है । उन्होंने जोर दिया कि प्रत्येक स्वयंसेवक समाज और का जीवन समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए समर्पित है । इस कार्यक्रम में कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू , खंड कार्यवाहक विपिन कुमार, जिला मंत्री भाजपा बृजेश सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख राजीव वर्मा, अवधेश कुमार पप्पू , खंड संचालक डाक्टर राम राखन पाल, सचिन शुक्ला, अनूप यादव, अखिलेश मिश्रा, रोहित, रामऔतार , मनोज सिंह, सीतांशु कनौजिया , और सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

और पढ़ें