December 26, 2025 1:05 am

युवती ने पहले पुलिस को फोन किया, फिर लगा ली फांसी

एपीएस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट अनुराग पटेल 

लखीमपुर खीरी। युवती ने पहले पुलिस को फोन किया, फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।फरधान थाना क्षेत्र के गांव कालाडुंड में 25 वर्षीय सौम्या वर्मा पुत्री उमेश वर्मा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताते हैं कि रविवार की देर शाम को सोमा वर्मा ने फांसी लगाने से पहले डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी थी कि वह मरने जा रही है। उसके बाद उसने फांसी लगाई थी।पुलिस जब तक पहुंचती और कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे उसके पास पहुंची लटकी मिली।आनन-फानन में पुलिस इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कालाडुंड निवासी उमेश वर्मा की 25 वर्षीय पुत्री सौम्या वर्मा ने रविवार को रात करीब 8 बजे डायल 112 पर पुलिस को पहले अपना नाम पता बताया फिर सूचना देती है कि वह फांसी लगाकर आत्महत्या करने जा रही है. जिसमें उसके परिजनों का कोई दोष नहीं है। यह सूचना पाकर डायल 112 पुलिस उमेश वर्मा के घर पहुंची। उस समय उमेश वर्मा व उनकी पत्नी अपने दूसरे मकान में भैंसों का दूध निकाल रहे थे। वहीं उसके एक भाई और बहन खाना खा रहे थे. किसी को कुछ पता नहीं था। पुलिस ने पूछा कि तुम्हारे यहां सौम्या वर्मा कौन है तो परिजन ने बताया वह घर है। परिजन घटना से अंजान थे। पुलिस ने पूछा वह है कहां है तो परिजन बोले घर में है। पुलिस तुरंत परिजन लेकर वह जैसे कमरे में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। पुलिस ने बताया कि उसने फांसी लगाने की सूचना दी है. यह सुनकर ही परिजनों के होश उड़ गए। परिजन और पुलिस ने जल्दबाजी करते हुए कैमरे का दरवाजा तोड़ा लेकिन देखा तो सौम्या वर्मा अंदर कमरे में प्लास्टिक की रस्सी से कुंडे लटकी हुई थी। पुलिस ने आनन-फानन में उसे उतारकर इलाज के लिए पुलिस की गाड़ी से ही जिला अस्पताल तेल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने बताया लड़की ने फांसी लगाई जिसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन कारण नहीं बताया था।शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

और पढ़ें

Cricket Live Score

और पढ़ें