December 25, 2025 11:17 pm

भिटारी प्राथमिक विद्यालय में ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित और बिपिन सिंह को सम्मानित किया गया

एपीएस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट –अनुराग पटेल 

वाराणसी। ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे के अवसर पर डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्रोग्राम के तहत आज प्राइमरी स्कूल भिटारी में बच्चों द्वारा स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को हाथ धोने की सही विधि, स्वच्छता के महत्व और बीमारियों से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, तथा NSA वी.के. सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने बच्चों को स्वच्छता अपनाने, पर्यावरण की देखभाल करने और समुदाय में स्वच्छ भारत मिशन का संदेश फैलाने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में NLR इंडिया के स्टेट कुष्ठ पुनर्वास समन्वयक बिपिन सिंह तथा प्लान इंडिया के जिला समन्वयक रविंद्र कुमार को स्वच्छता और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया। बच्चों ने इस अवसर पर नारे, गीत और नाटिका प्रस्तुत कर स्वच्छता का संदेश दिया। विद्यालय परिसर में हैंडवॉशिंग डेमो का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने “हाथ स्वच्छ, स्वास्थ्य सुरक्षित” का संदेश दिया।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

और पढ़ें