December 25, 2025 11:11 pm

पुलिस से अभद्रता व हाथापाई करने वाले 4 युवकों को भेजा न्यायिक हिरासत में

एपीएस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट–अनुराग पटेल 

गोला गोकर्णनाथ खीरी। गोला कोतवाली क्षेत्र में पुलिस से हाथापाई करने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह घटना अलीगंज-लखीमपुर मार्ग पर किसान इंटर कॉलेज के पास मंगलवार को हुई। इस मामले में चार नामजद सहित 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।यह कार्रवाई अलीगंज चौकी के हेड कांस्टेबल संजय मिश्र की तहरीर पर की गई है। संजय मिश्र ने बताया कि मंगलवार को किसान इंटर कॉलेज के पास लखीमपुर रोड पर एक बोलेरो और ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर हो गई थी। इस दुर्घटना में कुछ लोग घायल हुए और ई-रिक्शा सड़क किनारे खेत में पलट गया, जबकि बोलेरो का एक टायर फट गया।सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल संजय मिश्र कांस्टेबल उर्वेश सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। उन्हें पता चला कि घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा निजी वाहनों से अस्पताल भेजा जा चुका था। दोनों क्षतिग्रस्त वाहन मौके पर मौजूद थे, जिन्हें पुलिस कब्जे में लेकर गोला थाने ले जाने की व्यवस्था कर रही थी।इसी दौरान, कंचनपुर निवासी सौरभ शुक्ला अपने भाई अटल कुमार शुक्ला और अमल कुमार, तथा अपने साथी पंकज कुमार शर्मा के साथ करीब 25 से 30 अन्य लोगों के साथ मौके पर आ गए। पुलिसकर्मियों द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को ले जाने की कोशिश करने पर इन लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया।आरोप है कि युवकों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया, गाली-गलौज की और सरकारी कार्य में बाधा डाली। हेड कांस्टेबल संजय मिश्र और कांस्टेबल उर्वेश सिंह के साथ मारपीट भी की गई। पुलिस ने तत्काल थाने में इसकी सूचना दी।इसी बीच, इन लोगों ने अलीगंज और लखीमपुर खीरी मार्ग को अवरुद्ध कर जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। पुलिस टीम उ0नि0 मो० खालिद,उ0नि0 राजन कुमार, उ0नि0 ज्ञानप्रकाश मिश्रा, का० राजीव यादव, का० रूपेश गंगवार के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

और पढ़ें