December 25, 2025 9:21 pm

अँधेरे कों उजाले में बदलने की मुहिम में समुदाय की भूमिका अहम:- विपिन पाण्डेय 

एपीएस न्यूज संवाददाता रिजवान खान

बरवर खीरी। डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल व स्टैंण्डर्ड चार्टर्ड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला सुन्दरबल नेत्र जाँच केंद्र पर आयोजित की गई कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों के अलावा निवारणीय अंधता मुक्त ग्राम के बी डी सी सदस्य, महिला समूह, आशा, आँगनवाड़ी सहित ग्रामीण उपस्थिति रहे इस कार्यशाला में विपिन पाण्डेय ने डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के कार्यो के बारे में बताते हुए कहा कि संस्था लखीमपुर, शाहजहांपुर, हरदोई,पीलीभीत अंधता निवारण के लिए घर घर नेत्र जाँच अभियान चला रही है जिससे समुदाय में नेत्र स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ रही है साथ ही संस्था द्वारा नेत्र स्वास्थ्य पर समुदाय में विश्व दृष्टि दिवस पर विशाल जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, साथ ही संस्था कि ओर से अंधता निवारण के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने पर उपस्थिति सहयोगीयों कों उनके विशिष्ट कार्यों के प्रति सम्मानित किया, वही समीर अली द्वारा उपस्थिति प्रतिभागियों को नेत्र स्वास्थ्य कों ले कर शपथ दिलवाई कि हर व्यक्ति घर के सभी सदस्यों की आँखों कि जाँच करवाये जिससे हम निवारणीय अंधतामुक्त ग्राम के सपने को साकार कर सके। संस्था के समन्वयक पवन कुमार ने आँखों में होने वाली समस्याओ के बारे में व उसके समाधान पर चर्चा कि उन्होंने कहा कि ग्राम में घर घर नेत्र जाँच का कार्य किया जा रहा है जिसमे संस्था के कार्यकर्त्ता अपनी मेहनत से अंधता निवारण के लिए कार्य कर रहे है इस अवसर सोफिया ने कहा हमें हर घर हर जन कि नेत्र जाँच कराने के लिए तैयार रहना होगा , इस आयोजन को सफल बनाने में विनय, पूजा, सोफिया का सहयोग रहा।

और पढ़ें

Cricket Live Score

और पढ़ें