December 25, 2025 7:18 pm

कनोड़िया ग्रुप द्वारा होटल एलीट इन में मनाया गया दीप उत्सव कार्यक्रम

एपीएस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट–अनुराग पटेल

लखीमपुर खीरी। कनोड़िया ग्रुप द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर एलआरपी रोड स्थित होटल एलीट इन में दीप उत्सव कार्यक्रम का भव्य आजोयन किया गया। इस आयोजन में जनपद के बड़े बड़े व्यापारियों की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई। यह कार्यक्रम लखीमपुर खीरी के विराज एसोसिएट ए यूनिट ऑफ आराध्या इंटरप्राइजेज के सीएनडीएफ–हरिशंकर वर्मा के सौजन्य से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में आए कम्पनी के अधिकारियों के द्वारा कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कंपनी के अधिकारी द्वारा बताया गया कि कनोडिया ग्रुप कंपनी उच्च गुणवत्ता की सीमेंट बनाने का पुराना अनुभव रखती है। इसके लिए कंपनी को कई अवॉर्ड भी मिलें है। इसी के साथ विराज एसोसिएट सीएनडीएफ– हरिशंकर वर्मा के द्वारा आए सभी व्यापारी बंधुओं को मिठाई और उपहार का वितरण किया गया। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी आशीष तिवारी, अनुराग पाठक,आलोक चौबे व विजय जोशी व सभी सम्मानित व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

और पढ़ें

Cricket Live Score

और पढ़ें