एपीएस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट अनुराग पटेल
मितौली खीरी। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मितौली-खीरी में मिशन शक्ति फेज 5 के अन्तर्गत थीम “मिशन शक्ति के लिए रोशन करो। दिये 11 के माध्यम से महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बरों को दीपों से सजाय गया मिशन शक्ति का लोगो बनाकर महिला एवं बाल अधिकारों से लिखी तख्तियों से क्षात्राओं ने कैंडल मार्च किया विद्यालय के नाम एवं हैप्पी दीवाली आदि लिखकर दीपों से सुसज्जित कर दीपावली मनाई गई। विद्यालय में सभी छात्राओं में हर्षोल्लास का माहौल दोनो दिन बना रहा। वार्डेन माया सिंह के संचालन में विद्यालय में दीपों का उत्सव. दीपावली धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय में पूर्ण कालिक शिक्षिका हिमांशी, ज्योति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिलाया।













