एपीएस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट– अनुराग पटेल
लखीमपुर खीरी। मानवता की मिसाल पेश करते हुए रामापुर चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार पांडे ने पनगी खुर्द की एक बेसहारा बालिका की जिम्मेदारी उठाई है। अनाथ हुई इस बच्ची के माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं। उसकी स्थिति देखकर चौकी प्रभारी ने आगे बढ़कर उसकी पढ़ाई-लिखाई और देखभाल का खर्च उठाने का निर्णय लिया।इसी क्रम में रविवार को यूथ वॉरियर टीम ने भी बच्ची की मदद के लिए हाथ बढ़ाया। टीम ने भोजन, वस्त्र और आर्थिक सहायता देकर समाज में इंसानियत का संदेश दिया। ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज और यूथ वॉरियर टीम की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य “अच्छाई और सखाई की मशाल” है। इस प्रयास ने न केवल बच्ची को नया सहारा दिया, बल्कि समाज में मानवता की नई रोशनी जलाई है।













