साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो रिपोर्ट
गोला गोकर्णनाथ खीरी। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार सुबह गोला पुलिस द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ (एकता दौड़) का आयोजन किया गया। करीब दो किलोमीटर तक निकली यह दौड़ बनी आकर्षण का केंद्र, तिरंगा हाथ में लिए प्रतिभागियों ने दिया एकता और अखंडता का संदेश। इस दौड़ में पुलिसकर्मियों, स्कूली छात्र-छात्राओं और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना था। यह दौड़ शिवम चौराहा से अशोक चौराहा से राजेन्द्र गिरि स्टेडियम तक लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तक लगाई गई। क्षेत्राधिकारी गोला रमेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। यह आयोजन भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में किया गया। उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।क्षेत्राधिकारी गोला रमेश कुमार तिवारी ने ने इस अवसर पर कहा कि सरदार पटेल ने 48 रियासतों को संगठित कर स्वतंत्र भारत में विलय कराया था, जिसके कारण उन्हें ‘लौह पुरुष’ की उपाधि दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से को रमेश कुमार तिवारी के साथ प्रभारी निरीक्षक गोला अंबर सिंह, थाने के सभी उपनिरीक्षक, महिला एवं पुरूष आरक्षी, महिलाएं, छात्र-छात्राएं, तथा संभ्रांत व्यक्ति शामिल रहे।













