December 25, 2025 5:46 pm

सरदार पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई

साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो रिपोर्ट अनुराग पटेल 

गोला गोकर्णनाथ खीरी। स्वतंत्र भारत के वास्तुकार भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला में प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश सरोज की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर प्रार्थना सभा में मुख्य अतिथि अपर जिला जज जनपद कानपुर राकेश सिंह चौधरी द्वारा सभी विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। विद्यालय से रन फॉर यूनिटी के लिए विद्यार्थियों की रैली को विशिष्ट अतिथि प्रबंध समिति के उपमंत्री विनोद चंद्र मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा हिंदी प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव ने संविधान निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका पर विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व डिप्टी सीएमओ डॉ रविंद्र नाथ वर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य लखपत राम वर्मा, डॉ अनिल कुमार सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

और पढ़ें