एपीएस न्यूज संवाददाता–इमरान मंसूरी
मितौली खीरी। राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर चलाए जा रहे ‘रन फॉर यूनिटी’ एकता दौड़ कार्यक्रम के तहत आज मितौली कस्बे में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष एसओ रविन्द्र सोनकर की अगुवाई में स्कूली बच्चों के साथ कस्बे के मुख्य मार्ग पर भ्रमण कर एकता का संदेश दिया।यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। एसओ रविन्द्र सोनकर ने स्वयं दौड़ की शुरुआत की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर एसओ रविन्द्र सोनकर ने कहा सरदार पटेल ने देश को एकजुट करने में जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उसे याद रखना और नई पीढ़ी तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम में राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज के छात्र व शिक्षक मौजूद रहे।













