December 25, 2025 4:03 pm

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर निकला एकता मार्च

एपीएस न्यूज संवाददाता– रिजवान खान 

मैलानी खीरी। मैलानी नगर में आजादी के बाद भारत को एक सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर नगर पंचायत मैलानी में मंगलवार को“रन फॉर यूनिटी”(एकता मार्च) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मैलानी थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मौर्य, उपनिरिक्षक योगेंद्र सिंह,तेज बहादुर सिंह और पूरा पुलिस स्टाप,भाजपा जिला उपाध्यक्ष गुरमीत कौर,सुआबोझ ग्रामसभा के प्रधान शंकर लाल, नगर के गणमान्य नागरिक,लाल बहादुर शात्री इंटर कालेज के अध्यापक गण और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तत्पश्चात नगर के मुख्य मार्गों से भव्य एकता मार्च निकाला गया। एक भारत-श्रेष्ठ भारत,वंदे मातरम और जय हिंद के नारों से पूरा नगर देशभक्ति के रंग में रंग गया। थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मौर्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरदार पटेल ने रियासतों को जोड़कर भारत को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया। उनके आदर्श और नेतृत्व हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे कि हम एकजुट होकर सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करें।इस अवसर थाना मैलानी का पूरा पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। पुलिस टीम ने पूरे मार्च मार्ग पर सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था को संभालते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।भाजपा जिला उपाध्यक्ष गुरमीत कौर ने कहा कि युवाओं को सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रनिर्माण में आगे आना चाहिए। भारत की असली ताकत उसकी एकता और विविधता में निहित है।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

और पढ़ें