एपीएस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट– अनुराग पटेल
लखीमपुर खीरी। द लर्निंग वेल पब्लिक स्कूल में आज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी वैज्ञानिक क्षमता और रचनात्मक सोच का प्रदर्शन किया। स्कूल प्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया कि इस प्रदर्शनी में चार ग्रुप बनाए गए थे—दो जूनियर और दो सीनियर। प्रत्येक ग्रुप में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेताओं का चयन किया गया, साथ ही प्रत्येक ग्रुप में तीन-तीन सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरण मित्र समूह से राम मोहन गुप्ता, भारत विकास परिषद से प्रबोध शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष छोटेलाल, और विद्यालय परिवार से एमडी शिल्पी गुप्ता तथा प्रबंधक संजय गुप्ता उपस्थित रहे। इसके अलावा सभी शिक्षकगण और अभिभावकगण भी समारोह में शामिल होकर बच्चों को प्रोत्साहित किया।
जूनियर ग्रुप (कक्षा 1–4) पुरस्कार विजेता–
प्रथम: अवंतिका बाजपई व अभी वर्मा द्वितीय: आरव गुप्ता व विद्या कश्यप तृतीय: सर्वज्ञ कुमार व वंश निषाद
सांत्वना पुरस्कार– रिषभ शुक्ला, पारी शाह, जीत वर्मा, अंकित शर्मा, कृष्णा सिंह, जयंत मिश्रा।
सीनियर ग्रुप (कक्षा 5–8) पुरस्कार विजेता–:
प्रथम: अनुष्का बाजपई व पूर्वी अवस्थी द्वितीय: साक्षी शुक्ला व शिवानी गुप्ता।तृतीय: असीमित मिश्रा व दिव्या मिश्रा
सांत्वना पुरस्कार– श्रद्धा शुक्ला, मानवी अवस्थी, अनुष्का सिंह, आयुष गुप्ता, अंजली राजवंशी, यशी बाजपई।
इस अवसर पर विद्यालय ने जनपद के पत्रकार अनिल कुमार श्रीवास्तव और सर्वेश शुक्ला को भी सम्मानित किया।प्रबंधक संजय गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देने में मदद करते हैं।













