December 25, 2025 10:08 am

जनपद का पहला सामुदायिक रेडियो स्टेशन ‘रेडियो खीरी 88.4’ हुआ शुभारंभ, समुदाय की आवाज़ बनेगा नया प्रसारण केंद्र : मुख्य न्यायाधीश

एपीएस न्यूज–ब्यूरो रिपोर्ट 

लखीमपुर-खीरी। जनपद के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। शनिवार 2 दिसम्बर को शाम 7 बजे जिले के प्रथम सामुदायिक रेडियो स्टेशन ‘रेडियो खीरी 88.4 मेगाहर्ट्ज’ का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश शिव कुमार सिंह के करकमलों से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। उद्घाटन समारोह लाइफ ब्रिज बिल्डिंग, पिपरा करमचंद, एनएच-730 गोला रोड स्थित स्टेशन परिसर में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि सामुदायिक रेडियो स्थानीय जनता तक शिक्षा, स्वास्थ्य, विधिक जानकारी, कृषि, संस्कृति और मनोरंजन जैसी महत्वपूर्ण सूचनाएँ पहुँचाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह स्टेशन आम लोगों को अपनी बात कहने, सुझाव देने और ज्ञान साझा करने का लोकतांत्रिक मंच प्रदान करेगा।समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रेडियो सेट वितरित किए गए, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना प्रसार की शक्ति और बढ़ेगी। कार्यक्रम में अपर जिला जज वीरेंद्र नाथ पांडेय विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सामुदायिक रेडियो को समाज के विकास में अत्यंत उपयोगी बताते हुए लोगों को इससे जुड़ने की प्रेरणा दी।रेडियो स्टेशन की निदेशक अंशिका सिंह ने बताया कि रेडियो खीरी पर कृषि, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के कार्यक्रम, विधिक जागरूकता, स्वास्थ्य मार्गदर्शन और सांस्कृतिक प्रसारण जैसे कई जनहितकारी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है।स्टेशन के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि रेडियो खीरी जिले के विकास में निरंतर अपनी सशक्त भूमिका निभाता रहेगा और समुदाय की आवाज़ बनकर कार्य करेगा।कार्यक्रम के दौरान स्टेशन इंचार्ज आर.जे. भावना ने मुख्य न्यायाधीश व विशेष अतिथि को स्टूडियो का भ्रमण कराया और प्रसारण व्यवस्था तथा तकनीकी उपकरणों की जानकारी दी।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शुभेन्दु शेखर सिंह, उपश्रम आयुक्त मयंक सिंह, जिला कृषि अधिकारी अवधेश सिंह, रजत सिंह, शिवम पांडेय, अनीषा सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

और पढ़ें