December 25, 2025 8:17 am

जिला पंचायत इण्टर कालेज कालाआम खीरी में विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन

एपीएस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट–अनुराग पटेल

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष शिव कुमार सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखीमपुर खीरी द्वारा जिला पंचायत इंटर कॉलेज कालाआम खीरी में “विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर” का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि सचिव/अपर जिला जज वीरेंद्रनाथ पांडे उपस्थित रहे। अपर जिला जज के द्वारा कॉलेज के छात्र छात्राओं को विधिक जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं को राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने आगामी 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताया तथा उसके माध्यम से मिलने वाले लाभों के प्रति बच्चों को जागरूक किया। इस शिविर का आयोजन कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय वर्मा व सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के सौजन्य से हुआ। प्रधानाचार्य के द्वारा शिविर में दी गई विधिक जानकारी के लिए अपर जिला जज का आभार व्यक्त किया गया। इस शिविर के आयोजन में समस्त छात्र छात्राएं शिक्षकगण आदि लोग मौजूद रहे।

और पढ़ें

Cricket Live Score

और पढ़ें