December 25, 2025 4:09 pm

लखीमपुर खीरी में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की मासिक बैठक हुई सम्पन्न

एपीएस न्यूज–संवाददाता 

लखीमपुर खीरी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल दुबे आजाद जी के निर्देशानुसार रविवार 14 दिसंबर, जिला अध्यक्ष इरफान अंसारी के नेतृत्व में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की मासिक बैठक महेवागंज के दुबग्गा रोड पर स्थित ओदरहना पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई। जिला अध्यक्ष इरफान अंसारी द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पत्रकार साथी एकजुट होकर संगठन को आगे बढ़ाने और संगठन को मजबूत करें। बैठक के दौरान क्रांतिकारी पत्रकार परिषद जिंदाबाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिंदाबाद, पत्रकार एकता जिंदाबाद, अनिल दुबे आजाद जिंदाबाद, भारत माता की जय आदि जोरदार नारेबाजी की गई। जिला सचिव इरफान गाजी ने कहा हम सबको मजबूत होना चाहिए जिससे हमारा संगठन स्वतंत्र होकर अन्याय के खिलाफ लड़ सके। इसलिए हम सब क्रांतिकारी पत्रकार साथियों को अन्य सदस्यों को जोड़कर संगठन को मजबूत करना होगा। तभी संभव है कि हम स्वतंत्र पत्रकार बन सकते हैं। इसके साथ ही संगठन के विस्तार समेत कई अन्य मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। इस मौके पर क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के जिला महासचिव अंशु वर्मा, जिला सचिव सोनू पटेल, व जिला सचिव अंकित वर्मा, जिला सचिन इरफान गाजी,जिला मीडिया सह प्रभारी शाबान सिद्दीकी जिला मीडिया प्रभारी आदि तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

और पढ़ें

Cricket Live Score

और पढ़ें