एपीएस न्यूज–ब्यूरो रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। जिला पंचायत इंटर कॉलेज कालाआम में प्रधानाचार्य के स्थानांतरण को लेकर बच्चों ने विरोध करते हुए किया रोड जाम। बच्चो ने बताया कि प्रधानाचार्य संजय वर्मा ने हम सभी को सदैव एक अच्छी शिक्षा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है और हम सभी उन्हें अभिभावक की तरह मानते है। और छात्र-छात्राओं का कहना है कि अगर ट्रांसफर ना रोका गया तो और हम सभी छात्र–छात्राएं विद्यालय से नाम कटवा लेगे।और पढ़ने नहीं आयेगे। विद्यालय के छात्र-छात्राएं अपनी जिद पर अड़े हुए दिखे। और कह रहे थे कि ट्रांसफर नहीं रोका जाएगा तो हम सभी कल से भूख हड़ताल भी शुरू कर देगे और फिर से रोड जाम करेंगे जिससे शासन प्रशासन सतर्क हुआ। और मौके पर कई अधिकारी व पुलिस प्रशासन पहुंचा। और छात्र-छात्राओं से बात करते हुए प्रदर्शन को समाप्त कराया, लेकिन आक्रोशित छात्राओं ने दोबारा विद्यालय में प्रांगण के अंदर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। और नारेबाजी करने लगे। ओर कहने लगे कि हम लोग भी नाम कटवा करके दूसरे विद्यालय में चले जाएंगे। बच्चों का कहना है। की हमको सिर्फ यही प्रधानाचार्य ही चाहिए और हम कुछ नहीं जानते है। बच्चे अपनी जिद पर अड़े रहे।













