December 25, 2025 8:15 am

मितौली ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे का कार्यक्रम का आयोजन

एपीएस न्यूज– संवाददाता 

मितौली खीरी। ब्लॉक संसाधन केंद्र मितौली में ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे का कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मितौली मधुसूदन गुप्ता विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी अमित कुमार परिहार व कार्यक्रम के आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी मितौली भगवान राव की उपस्थिति में संपन्न किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल रेडनेस के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं स्कूल रेडनेस के शिक्षकों द्वारा तीन से चार वर्ष के बच्चों को प्रोत्साहित करना है। हमारा आंगन हमारे बच्चे’ उत्सव का मुख्य उद्देश्य निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाना, पूर्व-प्राथमिक शिक्षा (बालवाटिका) को मज़बूत करना और बच्चों के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है, जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों और प्राथमिक विद्यालयों के बीच समन्वय स्थापित कर अभिभावकों को भी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया जाता है, ताकि सभी बच्चे बुनियादी शिक्षा के लक्ष्यों (निपुण) को प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकों का आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निष्ठा पूर्वक दायित्व का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में एसआरजी पूनम सिंह तोमर ने सभी शिक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम के उद्देश्य को विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम में शामिल शिक्षकों,आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व छात्र छात्राओं खण्ड शिक्षा अधिकारी भगवान राव व सहायक विकास अधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, ब्लॉक आंगनवाड़ी कार्यकत्री, ब्लॉक नोडल बालिका शिक्षा सलीम अहमद, सुधीर वर्मा, परमानन्द यादव, मनोज चतुर्वेदी, मनोज श्रीवास्तव, नीता सरोज, मुनेश कुमार, कामता प्रसाद, देवेश कुमार, गणेश वर्मा आदि नोडल शिक्षक सम्मिलित हुए ।

और पढ़ें

Cricket Live Score

और पढ़ें