December 26, 2025 7:40 pm

नाव हादसे की पीड़िता को मिली बड़ी राहत

ब्यूरो रिपोर्ट 

लखीमपुर खीरी। ब्लॉक नकहा क्षेत्र में हाल ही में हुई नाव पलटने की घटना से प्रभावित महिला माधुरी के आंसू पोंछते हुए प्रशासन ने बड़ी राहत दी। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह की अगुवाई में तहसील प्रशासन ने माधुरी को 0.253 हेक्टेयर कृषि पट्टा सौंपकर जीवन संवारने की पहल की। गत दिवस एसडीएम अश्विनी कुमार सिंह खुद माधुरी के घर पहुंचे और उनके दुख में सहभागी होते हुए ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के स्पष्ट निर्देश हैं कि कोई भी संकटग्रस्त परिवार खुद को असहाय न समझे। “आप अकेली नहीं हैं, पूरा प्रशासन आपके साथ है,” एसडीएम ने भावुक स्वर में कहा। इसी बीच उन्होंने नौवापुर में आवंटित कृषि भूमि का पट्टा पत्र हाथों-हाथ सौंपा।उन्होंने बताया कि कृषि भूमि का पट्टा माधुरी को आर्थिक स्वावलंबन की नई राह देने के उद्देश्य से दिया गया है ताकि वे अपनी आजीविका स्वयं चला सकें और परिवार को आत्मसम्मान के साथ संभाल सकें।

डीएम की करुणा बनी आधार

गौरतलब है कि हादसे के दिन ही डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल नकहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थीं। वहां उन्होंने माधुरी से मिलकर उनका दर्द साझा किया था। डीएम ने उसी समय पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया और निर्देश दिए कि राहत केवल कागजों तक न सिमटे, बल्कि पीड़ित महिला को दीर्घकालिक सहारा मिले। उसी क्रम में गत दिवस एसडीएम ने प्रभावित महिला के घर जाकर भूमि पट्टा प्रदान किया।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

और पढ़ें