संवाददाता/ रफी अहमद
गोला गोकर्णनाथ खीरी। हैदराबाद थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी ढखवा के गांव मे कामिनी देवी पत्नी स्वर्गीय राम चंद्र ने अपने पुत्र लारेन्स की अचानक संदिग्ध परिस्थितियो मे गायब होने की तहरीर ढखवा चौकी इंचार्ज महादेवी को दी थी। तहरीर के माध्यम से अवगत कराया गया था कि हमारा पुत्र लारेन्स उम्र (35) वर्ष जो संदिग्ध परिस्थतियों मे विगत दिनांक 16 सितंबर को कही घर से विना बताये गायब हो गया था।जिसको चार दिन रिस्तेदारो के यहां तलाशने के बाद दिनांक 19 सितम्बर को पुलिस चौकी ढखवा पर गुमशदा की तहरीर दी थी।जिसके पश्चात चौकी इंचार्ज महादेवी व उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुये 21 सितंबर की सुवह ही उस युवक को खोज निकाला व सकुशल उसको परिजनो को सौप दिया है। जिसके पश्चात परिजनो ने राहत ही सांस लेते हुये चौकी इंचार्ज महादेवी की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे है।













