December 26, 2025 5:45 pm

तहसील गोला में अधिवक्ताओं की 6 दिन से चल रही हड़ताल हुई खत्म

एपीएस न्यूज/ब्यूरो रिपोर्ट 

गोला गोकर्णनाथ खीरी। गोला तहसील में 6 दिनों से चल रहा अधिवक्ताओं का धरना-प्रदर्शन मंगलवार को समाप्त हो गया। सेंट्रल बार एसोसिएशन गोला के अध्यक्ष के.के. शुक्ला के नेतृत्व में 11 अधिवक्ताओं ने एसडीएम से मुलाकात की।तीन दिन पहले नायब तहसीलदार और एसडीएम कोर्ट की कथित मनमानी के विरोध में अधिवक्ता आंदोलित हुए थे। सेंट्रल बार एसोसिएशन की आम सभा में वकीलों ने दाखिल-खारिज की अविवादित पत्रावलियों पर समय पर आदेश पारित न किए जाने का विरोध किया था।वकीलों का आरोप था कि तहसील की सभी कोर्ट में मनमानी की जाती है। एसोसिएशन ने निर्णय लिया था कि जब तक शासनादेश के अनुसार दाखिल-खारिज की अविवादित पत्रावलियों में नामांतरण आदेश पारित नहीं किए जाते, तब तक सामूहिक हड़ताल जारी रहेगी। एसडीएम से वार्ता के बाद उनके आश्वासन पर हड़ताल समाप्त कर दी गई। बैठक में अध्यक्ष केके शुक्ला, महामंत्री अनूप वर्मा, सुरेश गुप्ता, नरेन्द्र शुक्ला, के.के वर्मा, विजेन्द्र यादव, सुनील वर्मा, बृजेश तिवारी, सुमित गिरि और अमित मिश्रा सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

और पढ़ें

Cricket Live Score

और पढ़ें