एपीएस न्यूज संवाददाता/ रफी अहमद
गोला गोकर्णनाथ खीरी।क्षेत्र व नगर वासियों को सुरक्षा का एहसास कराने एवं अपराध एवं अराजक तत्वों पर लगाम कसने, कानून का राज कायम करने के दृष्टिगत आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी गोला रमेश कुमार तिवारी ने प्रभारी निरीक्षक गोला अंबर सिंह एवं भारी पुलिस बल के साथ अशोक चौराहा, पुराना बाईपास, विकास चौराहा एवं शिवम चौराहा तक पैदल गस्त किया।। एवं मिशन शक्ति के तहत सी ओ गोला रमेश कुमार तिवारी ने पुलिस टीम के साथ महिलाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना के संबंध में तथा सशक्त होने के लिए जागरूक किया एवं महिलाओं का बढ़ाया आत्मविश्वास एवं पंपलेट बांटे। सी ओ रमेश कुमार तिवारी ने गोला कोतवाल अम्बर सिंह एवं पुलिस फोर्स के साथ आगामी त्योहारो को लेकर अर्धरात्रि के बाद चलाया पुलिस का फ्लैग मार्च, और पुलिस फोर्स के साथ गोला क्षेत्र के ग्राम भुड़वारा, जलालपुर, लक्ष्मणजती आदि ग्रामों में सड़को पर गूंजी हूटरो की आवाज़ के साथ चलाया गस्त अभियान, ताकि क्षेत्र में अमन, शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रहे। ताकि आने वाले त्योहारों को क्षेत्र व नगर की जनता हर्षोल्लास के साथ मना सके।













