December 26, 2025 4:11 pm

लखीमपुर में दर्दनाक हादसा: बस- वैन की भिड़ंत, पांच की मौत, कई जख्मी

एपीएस न्यूज/ ब्यूरो रिपोर्ट 

लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में रविवार सुबह सीतापुर हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। ओयल पुलिस चौकी क्षेत्र के बड़ी नहर मोड़ के पास रोडवेज बस और कार (मारुति वैन) की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इसमें एक बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई।हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।राहगीरों ने पुलिस की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला।हादसा रविवार सुबह करीब 6 बजे हुआ।पुलिस के अनुसार, कार सीतापुर से लखीमपुर की ओर जा रही थी। जबकि लखनऊ डिपो की रोडवेज बस लखीमपुर से सीतापुर की तरफ जा रही थी  बड़ी नहर मोड़ पर अचानक दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार करीब 10 फीट पीछे घिसट गई और उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार चालक पिपरिया निवासी सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। उनके अलावा आगे की सीटों पर बैठे दो यात्रियों समेत कुल 4 लोगों ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। जान गंवाने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। बाकी यात्रियों को ग्रामीणों और पुलिस ने किसी तरह बाहर निकाला। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी रामसागर ने बताया, कार बहुत तेज रफ्तार में थी। जैसे ही मोड़ पर आई, बस से जोरदार टक्कर हुई। आवाज इतनी तेज थी कि हम लोग घर से दौड़कर मौके पर पहुंचे। कई यात्री सीटों के बीच फंसे थे, जिन्हें बड़ी मुश्किल से निकाला गया।कार में हादसे के वक्त 15 लोग सवार थे। इनमें 3 बच्चे और कई महिलाएं भी शामिल थीं। घनपुर नौरगाबाद के सलमान अली व उनकी पत्नी निशा, ईसानगर के सर्वेश कुमार, पढ़ुआ के शारदा प्रसाद, सैदापुर सडौंना के संजय यादव और पिपराकोठी की पुष्पा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताई है।खीरी थाने के प्रभारी निरीक्षक निराला तिवारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया। क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

और पढ़ें