December 26, 2025 4:10 pm

पुलिस चौकी बरवर पर नवरात्रि दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई

एपीएस न्यूज संवाददाता/रिजवान खान

बरवर खीरी। बरवर चौकी प्रांगण में पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी मोहम्मदी अध्यक्षता में नवरात्रि एवं दशहरा त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह मोहम्मदी ने बताया कि हर वर्ष नवरात्रि दुर्गा पूजा पर्व एवं दशहरा का त्यौहार मनाया जाता है। बहीं दुर्गा पूजा कमेटी से वार्ता कर बरोसी मार्ग के बारे में जानकारी ली। और नगर पंचायत बरवर से संबंधित जल सफाई वेरी गेटिंग की व्यवस्था की बात कही गई।बहीं बरवर नगर में नवरात्रि का त्यौहार दुर्गा पूजा एवं बरोसी का कार्यक्रम मनाया जाएगा। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों से सौहार्दपूर्ण एवं शांति पूर्ण ढंग से नवरात्रि दुर्गा पूजा एवं दशहरे का त्यौहार मनाने की अपील की। बहीं पसगवां थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह व बरवर चौकी प्रभारी अरविन्द कुमार तिवारी ने आए हुए शांति समिति के सदस्यों से शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने का अनुरोध कर सहयोग की अपील की। इस मौके पर बरवर नगर व क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

और पढ़ें

Cricket Live Score

और पढ़ें