December 26, 2025 2:13 pm

छात्र छात्राएं अपना लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूरा प्रयास करें:- मीनाक्षी अग्रवाल

एपीएस न्यूज संवाददाता/रफी अहमद 

गोला गोकर्णनाथ खीरी। भारत भूषण कॉलोनी स्थित कान्हा लाइब्रेरी के तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह में नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल मुख्य अतिथि रही।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुनीश शुक्ला ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय यादव उपखंड अधिकारी ने कार्यक्रम में सहभागिता की। मुख्य अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने कहा कि कान्हा लाइब्रेरी में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं को सफलता मिलना सुनिश्चित है, उन्होंने कहा कि आज के समय मे प्रतियोगी परीक्षाओं मे मेरिट बहुत जाती है इसलिए छात्र-छात्राओं को पूरे मनोयोग से अध्ययन करना चाहिए, छात्र छात्राएं अपना लक्ष्य निर्धारित करें और जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो तब तक पूरा प्रयास करना चाहिए। लाइब्रेरी के संरक्षक संजीव शुक्ला ने मुख्य अतिथि कार्यक्रम अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया और आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में आलोक, दिव्यांश, अंकुश, विमल, अंजली साक्षी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

और पढ़ें