लखीमपुर खीरी। मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के अंतर्गत उ० प्रा० विद्यालय सिरैंचा विकास क्षेत्र नकहा लखीमपुर में छात्राओं ने मां दुर्गा के रूप में की प्रस्तुति। साथ में ही मौजूद सभी शिक्षकगणों ने सभी देवियों का पूजा अर्चन करके आशीर्वाद प्राप्त किया और जनकल्याण की कामना की।कार्यक्रम में प्रधानाचार्या मनोरमा वर्मा,अवधेश कुमार रस्तोगी, पंकज वर्मा, वरुण श्रीवास्तव, शुभ्रा सिंह, रिमझिम वर्मा, अमरीका सिंह, संध्या कुमारी व समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।।
एपीएस न्यूज/अनुराग पटेल













