एपीएस न्यूज संवाददाता/ रफी अहमद
गोला गोकर्णनाथ खीरी।मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत थाना हैदराबाद जनपद खीरी में मंगलवार को पटेल शान्ति निकुंज इण्टर कालेज परेली की कक्षा 11 वी की छात्रा पंखुडी श्रीवास्तव पुत्री अवधेश श्रीवास्तव को एक दिन का सांकेतिक थाना प्रभारी बनाया गया।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा एंव अपर पुलिस अधीक्षक (प०) के कुशल निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी गोला रमेश कुमार तिवारी के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सुनील मलिक के नेतृत्व में मंगलवार को शान्ति निकुंज इण्टर कालेज परेली थाना हैदराबाद जनपद खीरी की कक्षा 11 वी छात्रा पंखुडी श्रीवास्तव पुत्री अवधेश श्रीवास्तव को एक दिन का सांकेतिक थाना प्रभारी बनाया गया। सांकेतिक थाना प्रभारी पंखुडी श्रीवास्तव द्वारा थाने पर ठाणे का निरीक्षण किया एवं आने वाले फरियादियो की शिकायतो को सुना व सम्बन्धित को निस्तारण हेतु निर्देश दिये। व थाना प्रभारी के रूप में कार्य करके पुलिस प्रशासन की वास्तविक कार्यप्रणाली को निकट से समझा व थाने पर उपस्थित आयी अन्य छात्राओ को भी पुलिस की कार्यप्रणाली के दौरान आने वाली चुनौतियो से निपटने के तरीको से अवगत कराया। इस कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी गोला रमेश कुमार तिवारी, हैदराबाद थाना प्रभारी सुनील मलिक, समस्त थाना हैदराबाद के उपनिरीक्षक एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।













