गोला गोकर्णनाथ खीरी। तहसील के ग्राम अहमदनगर से निकली सरायन नदी पर अतिक्रमण के कारण तीन गांवों की फसलें प्रभावित हो नष्ट हो गई हैं।ग्राम बहेरा, कंजा और छतौनिया के किसान प्रमोद कुमार ,संदीप ,राजाराम, संतोष कुमार ,आसाराम ,राजेंद्र प्रसाद, रामकृपाल ,रोमी वर्मा ,रामऔतार ,दुलीचंद वर्मा, सियाराम ,सर्वेश कुमार ,डालचंद आदि ने एसडीएम को भेजे शिकायती पत्र में लिखा है कि उनके खेत के पास सरायन नदी बहती है लेकिन नदी में काफी सिल्ट और कचरा जमा हो गया है इसके अलावा प्लाटिंग करने वाले प्रॉपर्टी डीलरों और अन्य लोगों ने सरायन नदी पर अतिक्रमण कर अवैध कब्जा कर लिया है इस कारण नदी संकरी हो गई हैऔर खेतों में भारी जल भराव हो गया है और काफी फसल नष्ट हो गई है और नष्ट होने के कागार पर है एसडीएम से नदी से सिल्ट कचरा और अतिक्रमण हटवाकर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
एपीएस न्यूज संवाददाता रफी अहमद













