December 26, 2025 12:22 pm

लखीमपुर खीरी में स्वदेशी जागरण मंच की स्वदेशी संकल्प यात्रा हुई सम्पन्न

लखीमपुर खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी में आज स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संयोजक अनुपम श्रीवास्तव ने उद्यमिता विकास यात्रा क्रम में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा स्वदेशी उत्पादों के बल पर भारतीय समाज आर्थिक रूप से आत्म निर्भर होकर भारतीय अर्थ ब्यवस्था को गति प्रदान कर सकता है। जिसके बलपर देश की सरकार बिदेशी दुश्मनो को परास्त करने में सक्षम होगी। स्वावलम्बी भारत अभियान के जिला समन्वयक रामकुमार दीक्षित ने वर्तमान समय में भारतीय अर्थ ब्यवस्था स्वदेशी उत्पादों की खपत के बल पर अमेरिकी प्रति बँधो के दुष्प्रभाव से खुद को बचाने में सफल हो रही है। नागरिको से अपील है कि स्वदेशी उत्पाद ही ख़रीदे बेंचे। ब्यापारियों को सम्बोधित करते हुए स्वदेशी जागरण मंच के सह प्रान्त संयोजक रामू स्वदेशी ने कहा स्वदेशी आंदोलन भारतीय व्यापारी समाज को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने वाला है ब्यापारी बंधुओं से अपील है कि यथा संभव भारतीय कंपनियों के उत्पादों का ब्यापार करें। स्वदेशी संकल्प एवं उद्यमिता विकास यात्रा कि जानकारी देते हुए जिला संयोजक सुरेंद्र ने बताया कि यह यात्रा दिनाँक 25 सितम्बर 2025 को लखनऊ से प्रारम्भ होकर अवध प्रान्त के विभिनं जनपदों में भ्रमण करती हुई आज प्रातः लखीमपुर नगर में पहुंची प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए स्वदेशी कार्यकर्ताओं ने यात्रा के साथ स्वदेशी विदेशी वस्तुसूचि पत्रक बाजार भर में वितरित किये। यात्रा प्रमुख मार्गो से होती हुई शहीद राज नारायण स्मारक भवन पहुंची जहाँ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। यात्रा का समापन खत्री चौराहे पर स्वदेशी संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ। स्वदेशी संकल्प प्रशिक्षण प्रमुख मुरलीधर ने कराया। जिला संयोजक सुरेंद्र कुमार ने आभार ज्ञापित कर यात्रा को सीतापुर के लिए प्रस्थान किया। यात्रा में प्रमुख रूप से सोशल मीडिया प्रमुख दीपक गुप्ता, सरोज मिश्रा, रजनीश वर्मा, सरजू प्रसाद, डी एन मालपानी, राजेश दीक्षित, रमाकांत वर्मा, मुकेश व सुरेश चंद्र पटवा, आदि लोग उपस्थित रहे।।

एपीएस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट-अनुराग पटेल 

और पढ़ें

Cricket Live Score

और पढ़ें