गोला गोकर्णनाथ खीरी। नगर के निवासी कवि मुनेंद्र प्रताप वर्मा मंजुल की पुत्री तान्या पटेल नें ऑल इंडिया नीट परीक्षा वर्ष 2025 पास कर सरकारी सीट पर डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया है। इस सफलता पर समाजसेवी एवं सनशाइन हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर कौशल वर्मा नें टीम समेत घर पहुचकर तान्या पटेल का फूल मालाओं से लादकर व मिठाई खिलाके स्वागत और सम्मान करते हुए बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तान्या का कहना है कि यह सफलता बाबा सेवानिवृत्ति प्रवक्ता खूब लाल वर्मा की प्रेरणा से एवं पिता, माता संजय कुमारी, बहन सौम्या पटेल सॉफ्टवेयर इंजीनियर, भाई व्योमेश पटेल वअभिलेख पटेल के सहयोग से मिली है। डॉक्टर कौशल वर्मा ने कहा कि शिक्षा से ही देश व समाज का विकास होता है।शिक्षित व्यक्ति बड़े से बड़ा मुकाम हालिस कर सकता है। प्रतिभाशाली बच्चों का उत्साह वर्धन करने से उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनुज सिंह, ज्ञानचंद वर्मा, पटेल संस्थान के पूर्व अध्यक्ष पारस वर्मा सुमित वर्मा, इंजी अभिषेक वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
लखीमपुर खीरी से संवाददाता रफी अहमद की रिपोर्ट…













