December 26, 2025 10:28 am

मैलानी कोतवाल ब्रजेश मौर्य ने मानवता दिखाते हुए गरीब छात्रा की फीस वहन करने का दिया आश्वासन 

गोला गोकर्णनाथ खीरी। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए खीरी पुलिस महिलाओं की समस्याओं को दूर करने एवं उनकी सहायता करने हेतु पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। थाना मैलानी स्थित महिला सुरक्षा केंद्र में आगंतुका सरोज पुत्री अमरजीत सिंह निवासी ग्राम सुरजनपुर थाना मैलानी खीरी ने उपस्थित आकर अपने पिता द्वारा आगे ना पढ़ाई कराने जाने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया। महिला सुरक्षा केंद्र पर नियुक्त महिला आरक्षी दीपिका त्यागी द्वारा प्रभारी निरीक्षक मैलानी को प्रार्थना पत्र के संबंध में तत्काल बताया गया। प्रभारी निरीक्षक मैलानी के आदेश के क्रम में आरक्षी चकित कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आगंतुका के पिता को थाना पर बुलाया गया। थाने पर प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार मौर्या ने गरीब छात्रा सरोज के पिता अमरजीत से पुत्री सरोज को आगे न पढ़ा पाने का कारण पूछा तो अमरजीत ने बताया, साहब मैं एक गरीब व्यक्ति हूं, मेरी पत्नी का निधन हो चुका है, मेरी पांच पुत्री हैं मैं मजदूरी करके अपनी व अपनी पुत्रियों का गुजर बसर करता हूं मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इसलिए मैं अपनी लड़की सरोज को आगे नहीं पढ़ा पा रहा हूं। इस पर प्रभारी निरीक्षक मैलानी द्वारा छात्रा से पूछा कि वह किस स्कूल/कॉलेज की छात्रा है। इस पर सरोज ने बताया कि वह रामचंद्र यादव महाविद्यालय जो की मैलानी थाना क्षेत्र में स्थित है में बी ए फर्स्ट ईयर की छात्रा हूं। इस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा विद्यालय के प्रबंधक डॉ0 राकेश यादव से छात्र की फीस के संबंध में वार्ता की गई तो छात्रा की फीस बृजेश कुमार मौर्य प्रभारी निरीक्षक थाना मैलानी द्वारा वहन करने का आश्वासन दिया गया तथा सरोज को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करते हुए भेंट स्वरूप पढ़ाई से संबंधित सामग्री दी एवं भविष्य छात्रा को पढ़ाई से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस द्वारा मदद का आश्वासन दिया गया।।

लखीमपुर खीरी से संवाददाता रफी अहमद की रिपोर्ट…

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

और पढ़ें