एपीएस न्यूज संवाददाता रफी अहमद
गोला गोकर्णनाथ खीरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला में प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश सरोज की अध्यक्षता में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कॉलेज प्रबंधक एवं पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने ध्वजारोहण किया तथा विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। एनएसएस के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार और ओमप्रकाश यादव के दिशा निर्देशन में विद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। कार्यक्रम के दौरान उपमंत्री विनोद चंद्र मिश्र, लखपति भारती सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। संचालन क्रीड़ा प्रभारी देवेंद्र सिंह ने किया।













