December 26, 2025 6:31 am

शारदा बैराज पर डीएम-एसपी ने मूर्ति विसर्जन व्यवस्थाओं का लिया जायजा

सुरक्षा चाक-चौबंद:शारदा बैराज पर डीएम-एसपी ने खुद खींची जिम्मेदारी की रेखा

एपीएस न्यूज/ ब्यूरो रिपोर्ट 

लखीमपुर खीरी। नवरात्र के समापन और विजयदशमी पर शारदा बैराज का माहौल आस्था और अनुशासन दोनों से सराबोर नजर आया। जय-जयकारों के बीच मूर्तियां नदी में विसर्जित हो रही थीं, डोल-नगाड़े गूंज रहे थे, इसी बीच घाट पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने चल रहे विसर्जन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व यातायात प्रबंधन सहित संपूर्ण प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। डीएम, एसपी ने घाट पर पहुंचते ही सबसे पहले मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। सुरक्षा घेरा, बैरिकेडिंग, रोशनी और पुलिसकर्मियों की तैनाती से लेकर प्रशासनिक इंतजाम तक सबकी बारीकी से पड़ताल की। घाट क्षेत्र में तैनात अधिकारियों एवं पुलिस बल को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था अथवा असुविधा न होने पाए। मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी किनारे गश्त कर रहे गोताखोरों, फ्लड पीएसी की तैनाती और लाइटिंग व्यवस्था पर भी डीएम ने नजर दौड़ाई। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि हर श्रद्धालु को सुरक्षित माहौल मिले, किसी को भी असुविधा न हो। नदी किनारे मौजूद गोताखोरों और राहत टीम की तैयारियों को देखकर उन्होंने संतोष जताया, लेकिन अतिरिक्त सतर्क रहने को भी कहा। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धार्वे, एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह, एसडीएम धौरहरा शशिकांत मणि, क्षेत्राधिकारी सुरेश मिश्रा प्रभारी निरीक्षक शारदा नगर मनोज कुमार सिंह, सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

और पढ़ें

Cricket Live Score

और पढ़ें