December 26, 2025 6:31 am

छात्रा राशी शुक्ला एक दिन की बनी पुलिस चौकी इंचार्ज 

एपीएस न्यूज– संवाददाता रफी अहमद

गोला गोकर्णनाथ खीरी। मिशन शक्ति फेज 0.5 अभियान कार्यक्रम के तहत सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज गोला की नौवीं कक्षा की राशी शुक्ला को एक दिन के लिये चौकी प्रभारी बनाया गया।इस मौके पर थानाध्यक्ष हैदराबाद सुनील मलिक व चौकी इंचार्ज ढखवा महादेवी व क्षेत्रीय ग्राम प्रधान के सहित स्टॉफ स्टाफ व शिक्षक मौजूद रहे। विद्या निकेतन इंटर कालेज की कक्षा नौवीं की छात्रा राशी शुक्ला को एक दिन के पुलिस चौकी इंचार्ज बनाया गया। चौकी इंचार्ज महादेवी ने एक दिन के लिये औपचारिक रूप से पद भार ग्रहण कराया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार मलिक ने आई हुई छात्राओ को मिशन शक्ति के बारे मे बताया। इन्होने कहा कि महिलाये और छात्राए आत्म निर्भर बने अपने अधिकारों को जाने। राशी शुक्ला ने चौकी प्रभारी बनते ही चौकी का निरीक्षण किया और चौकी की साफ सफाई देखकर एक दिन की चौकी प्रभारी खुश हुई। इन्होने छात्राओं को आत्म निर्भर और सशक्त बनने का भी सन्देश दिया। चौकी प्रभारी के तौर पर राशी शुक्ला ने चौकी मे जन सुनवाई मे फरियादियों की शिकायते भी सुनी।इस अवसर पर थाना प्रभारी सुनील मलिक, एस एस आई संत पाल सिंह राठौर, महिला सिपाही कोमल, रीतू शर्मा, रजनी, व आरक्षी दीपक वर्मा आरबी सिंह सहित पुलिस स्टाफ व क्षेत्रीय ग्राम प्रधान व पत्रकार गण मौजूद रहे।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

और पढ़ें