December 26, 2025 2:56 am

मिल मालिकों द्वारा किसानों पर हो रहे शोषण के लिए डी एम को सौंपा ज्ञापन

एपीएस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट–अनुराग पटेल 

लखीमपुर खीरी। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) लखीमपुर-खीरी के जिलाध्यक्ष कुलवन्त सिंह जोशन ने जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी दुर्गा शक्ति नागपाल को ज्ञापन के जरिए अवगत कराया है कि जिले में किसानों का शोषण हो रहा है। धान मिल मालिकों द्वारा किसानों से धान पर 02 किग्रा० कर्दा व 20 रू० पल्लेदारी 50 रू० धर्मकर्कोटा व सीडी के नाम पर 2 प्रतिशत कटौती करते हैं जो कि अवैध है। किसान वैसे भी दवाइयाँ, बीज, पानी, खाद आदि के कर्जे के नीचे दबा हुआ है। ऊपर से घान मिल मालिक व सरकारी क्रय केन्द्र अपने मनमाने तरीके से किसानों का शोषण करते हैं। कुलवन्त सिंह जोशन ने पत्र में लिखा कि पल्लेदारी, कर्दा, सीडी व धर्मकीटा आदि से निजात दिलाई जाये व किसानों का धन मण्डी में बोली लगाकर खरीदा जाय। एवं धान मिलों पर लगभग एम एस पी रेट से 800 रु प्रति क्विंटल धान सस्ता धान खरीदा जा रहा है इन सभी चीज़ों से निजात दिलाए जाने के लिए लिखा गया है।

और पढ़ें

Cricket Live Score

और पढ़ें