एपीएस न्यूज संवाददाता–रफी अहमद
गोला गोकर्णनाथ खीरी। थाना हैदराबाद क्षेत्र में गोला-शाहजहांपुर हाईवे पर ग्राम झारा के पास स्कूली बच्चों से भरी एक पिकअप पलट गई। इस दुर्घटना में चार स्कूली बच्चे घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को वाहन से बाहर निकाला। घायल बच्चों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भेजा गया। तीन बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि एक बच्चे की गर्दन में गंभीर चोट लगने के कारण उसे हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास रेफर किया गया है। यह पिकअप गोविंदापुर ममरी के इंडियन चिल्ड्रेनस एकेडमी स्कूल से लंदनपुर ग्रंट के ग्राम झाऊपुर की ओर बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी। क्षेत्र के कई स्कूल प्रबंधन बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने के लिए माल ढोने वाले वाहनों का उपयोग कर रहे हैं, जो सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है। थानाध्यक्ष सुनील मलिक ने बताया कि पिकअप का टायर फटने से यह हादसा हुआ। वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्कूल प्रशासन को बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और उन्हें मालवाहक वाहनों में नहीं ढोना चाहिए।पुलिस प्रशासन और एआरटीओ की संयुक्त टीम द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। एआरटीओ को घटना की सूचना दे दी गई है, और उनके द्वारा की जाने वाली आगे की कार्रवाई का इंतजार है।













