November 7, 2025 3:18 pm

पटेल जयंती की तैयारी के संबंध में हुई बैठक

एपीएस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट अनुराग पटेल 

लखीमपुर खीरी। पटेल जयंती की तैयारी के संबंध मे अध्यक्ष रवींद्र पाल सिंह की अध्यक्षता में पटेल सेवा संस्थान (पंजी-7000) की जनपदीय प्रबंध कार्यकारिणी व सदस्यों की एक अति आवश्यक बैठक अध्यक्ष के निज निवास सैधरी लखीमपुर में की गई। बैठक का सफल संचालन प्रबंधक कौशल किशोर वर्मा जी ने किया। बैठक में अपने समाज के कुर्मी कुल गौरव, अखंड भारत के निर्माता, भारत रत्न लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती को नक्षत्र गार्डन गोला रोड लखीमपुर में भव्य एवं दिव्य रूप से आयोजित करने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों ने अपने अपने सुझाव प्रमुखता से प्रस्तुत किए। जिसमें 9 नवंबर 2025 की तिथि पर सभी ने अपनी सहमति प्रदान की। बैठक में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पटेल जयंती के अवसर पर संस्थान की तरफ से जनपद के वर्ष 2025 में अपने समाज के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 85 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण मेधावियों को सम्मानित करने पर सहमति बनी। कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए कार्यकारिणी ने पूरी रूपरेखा तैयार कर सभी को जिम्मेदारियां सौंपी।सभी सदस्यों के विचारों को सुनकर अध्यक्ष ने अपनी अंतिम मुहर लगाते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। बैठक में संदीप वर्मा,रजनीश वर्मा, रामू वर्मा,अरुण वर्मा,अमित वर्मा,संजीत वर्मा,रोशन लाल,जयचन्द आदि कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।

और पढ़ें

Cricket Live Score

और पढ़ें