December 25, 2025 7:24 pm

धौरहरा में किसान नेता जिला महासचिव कांग्रेस देवेंद्र कुमार “पंकज” ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

एपीएस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट–अनुराग पटेल

लखीमपुर खीरी।किसान नेता कांग्रेस के जिला महासचिव देवेंद्र कुमार “पंकज” ने 141 विधानसभा धौरहरा में तीन दिन लगातार कई गांव का भ्रमण किया लोगों की समस्याएं सुनी और राहुल गांधी का अभियान वोट चोर गद्दी छोड़ के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया। उन्होंने खमरिया,बसड़िया, गदरिया,बसंतापुर,कोइलीपुरवा,पहाड़ियापुर,घुरूघुटटा, धौरहरा,हरसिंगपुर,पंचापपुरवा, सिसैया चौराहा आदि गांव में जनसंपर्क किया इस दौरान देवेंद्र कुमार “पंकज” कहा कि धर्म के नाम पर देश-प्रदेश को गुमराह किया जा रहा है भाजपा ने वोट चोरी करके सरकार बनाई है। युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है भ्रष्टाचार चरम पर है महंगाई से देश बेहाल हैं किसान खाद बीज के लिए मारा मारा घूम रहा है किसानों को समय से बीज और खाद नहीं मिल पा रही है किसानों को उनकी फसल का वाजिव मूल्य नहीं मिल पा रहा है किसानो की दुगनी आय का वादा करने वाली भाजपा सरकार किसानों को बर्बादी के कगार पर ले आई है। देश की जनता के हितों के लिए राहुल गांधी बराबर संघर्ष कर रहे हैं देश के विकास के लिए और एकता के लिए कांग्रेस जरूरी है कांग्रेस सरकार बनने पर महंगाई पर काबू होगा देश में भाईचारा कायम होगा गुंडाराज जंगल राज भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेंगी। संवैधानिक पदों पर बैठे अधिकारियों के साथ न्यायाधीशों के साथ भाजपा गुंडागर्दी करने से बाज नहीं आती उन्हें बेइज्जत किया जाता है संविधान को तार-तार करने पर लगी है भाजपा लोकतंत्र खतरे में है। इस दौरान घनश्याम यादव मनजीत मौर्य राकेश कुमार ज्ञानेंद्र सिंह आयुष पांडे आदि साथ रहे सैकड़ो ग्रामीणों ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया।

और पढ़ें

Cricket Live Score

और पढ़ें