एपीएस न्यूज ब्यूरो–रिपोर्ट अनुराग पटेल
फरधान खीरी। पुलिस ने दीपावली के अवसर पर मानवीय संवेदना का परिचय दिया। धौरहरा खुर्द गांव मृतक पत्रकार रमेशचंद चकवर्ती परिवार के साथ दीप जलाकर दीपावली मनाई। सोमवार की शाम को परिवारों के साथ पर्व की खुशियां साझा किया। इंक्पेक्टर दयाशंकर द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम धौरहरा खुर्द में स्व.रमेशचंद चक्रवर्ती के घर जाकर बच्चों व परिजनों को मिठाई, पटाखे और मोमबत्तियां दी। पुलिस टीम ने पूरे परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं देकर सामाजिक सदभावना व भाईचारे का संदेश दिया। पुलिस के इस कार्य को देखकर ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से पुलिस और जनता के बीच विश्वास का रिश्ता मजबूत होता है। प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने बताया कि त्योहारों का वास्तविक आनंद तभी है जब समाज के हर वर्ग के चेहरे पर मुस्कान हो। उन्होंने कहा कि दीपावली रोशनी फैलाने का पर्व है और यदि किसी जरूरतमंद के जीवन में थोड़ी खुशी लाई जा सके, तो यही सबसे बड़ी सेवा है।प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी के साथ दीवान प्रमोद कुमार,कांस्टेबल जितेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। परिवार के चेहरों पर मुस्कान और बच्चों के उल्लास ने दीपावली की शाम को और भी रोशन बना दिया।













