December 25, 2025 3:48 pm

गन्ने के मूल्य ₹30 किविंटल बढ़ोतरी,किसानों की उम्मीदों के अनुरूप नहीं:- जोशन

एपीएस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट–अनुराग पटेल

गोला गोकर्णनाथ खीरी। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) जिला अध्यक्ष कुलवंत सिंह जोशन ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने के मूल्य में ₹30 प्रति कुंतल बढ़ोतरी स्वागत योग्य है। यह कदम सकारात्मक जरूर है, लेकिन किसानों की वास्तविक उम्मीदों और बढ़ती लागत के हिसाब से यह बढ़ोतरी बेहद कम है। डीजल, खाद, बीज, मजदूरी और कीटनाशक की कीमतों में भारी वृद्धि के बावजूद सरकार ने केवल ₹30 की बढ़ोतरी की है, जिससे किसानों को राहत नहीं मिल पाएगी। गन्ने का मूल्य कम से कम ₹450 प्रति कुंतल निर्धारित किया जाना चाहिए, ताकि किसान अपने परिवार और खेती दोनों को सम्मानपूर्वक चला सकें। सरकार को किसानों की जमीन की हकीकत को समझते हुए उनकी मेहनत का सही मूल्य देना चाहिए हरियाणा में कम रिकवरी दर होने के बावजूद वहां मूल्य अधिक दिया जा रहा है गन्ना किसान प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, उनका सम्मान और सुरक्षा ही असली विकास है। भाकियू आगे भी किसानों की आवाज को मजबूत तरीके से उठाती रहेगी, और आंदोलनात्मक रूप से भी संघर्ष तेज होगा।

और पढ़ें

Cricket Live Score

और पढ़ें