एपीएस न्यूज संवाददाता– इमरान मंसूरी
मोहम्मदी खीरी। कस्बा बरवर सब्जी मंडी में एक दिवसीय सालाना इजलास ए आम बेटियां रहमत है कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज से आए हुए तमाम उलेमा ए इकराम ने अपने ख़िताब पेश किया तथा दूर दराज से आए शायर ने अपने कलाम पेश किये कार्यक्रम के आयोजक जमील बेग व संयोजक तौफ़ीक़ खां एडवोकेट रहे मोहम्मदी से तशरीफ़ लाये मुफ्ती अहसानुल्लाह साहब ने अपने बयान में कहा समाज में व्याप्त दहेज रस्म खत्म होनी चाहिए तथा बारात में कम से कम लोग जाएं जिससे लड़कियों के परिवार वालों पर कम बोझ पड़े और उन्होंने कहा कि दहेज की इस्लाम में कोई जगह नहीं है अपनी-अपनी बेटियों को अपनी प्रॉपर्टी में हिस्सा दें उन्होंने कहा की बेटी किसी भी समाज की हो बेटी बेटी होती है सभी को इज्जत देने आपका फर्ज़ हैं दारुल उलूम देवबंद वकफ का उस्ताद मुफ़्ती इज़हारुल हक़ ने आपने बयान में कहा बेटियों की देखभाल अच्छी तरह से करना चाहिए तथा बेटियों की शिक्षा पर ज़ोर दिया और कहा की बेटियों को आप लोग अच्छी शिक्षा दिलाये मोहम्मदी से चलकर आये मौलाना इस्लामुल्हक असज़द मियां कसमी, शाहजहांपुर पुर से आये मुफ़्ती हुसैन कसमी ने भी बेटियां रहमत है पर अपने बयान पेश किये मेहमान खूसूसी दारुल उलूम देवबंद वक्फ के मोहतमीम मौलाना सुफियान साहब कसमी ने अपने बयान में कहा की मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने बेटियों को रहमत बताया है उस वक्त जमाने जहिलियत में बेटियों को जिंदा दफन कर दिया जाता था उस वक्त आका सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने समाज को आईना दिखाते हुए बेटियों की हिफाजत के लिए उनकी अच्छी परवरिश के लिए समाज मेंजोर दिया आज हम सभी लोग उनके दिखाए हुए रास्ते पर शपथ लें बेटी किसी की हो बेटियां बेटियों होती हैं इस दौरान इजलास ए आम की निज़ामत मौलाना उबैद अख्तर कासमी ने की सदारत मौलाना वासिफ हसन वाइज़ी साहब लखनऊ ने की शाइयरे इस्लाम मुफ़्ती तारिक़ जमील कन्नौज ने अपना कलाम पेश किया ज़ेरे सरपरसती लाला हिकमतुल्ला, हाजी इब्राहिम खा, हाजी नन्हें खां ने की ज़ेरे निगरानी मौलाना शहीम बेग कसमी खतीब मस्जिद बिलाल बरवर, मौलाना जावेद कासमी ने की ज़ेरे क्यादत हाफ़िज़ इस्हाक़, ज़रे हिमायत कारी वसी अहमद रहे इस दौरान आयोजन के समापन पर मुल्क में अमन चैन और बेटियां की हिफाज़त के लिए सभी की बीमारियों में शिफा के लिए दुआएं मांगी गईं इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल मौजूद रहा।













